ऑनलाइन वीडियो अच्छी तरह प्‍ले नही होती है, इसे इस ट्रिक से साल्व करें.

अभी हाल ही में मेरे एक रीडर ने एक सवाल किया था  कि ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग साइट ( जैसे यु टियुब) और कैसपरस्‍काई एन्‍टीवायरस के बीच कोई तालमेल तो नही है.  जैसे ही वह अपने  कैसपरस्‍काई एन्‍टीवायरस  को अपडेट करता है उसको आनलाइन वीडियो प्‍ले करने मे थोडी प्रोबलम होती है.

इसके बाद जब मैने गुगल पर सर्च किया यही प्रोबलम मैने मैकेफी एन्‍टीवायरस के बीच में भी पाया. ऐसा लगता है ये  एन्‍टीवायरस आनलाइन वीडियो को प्‍ले होने से रोकते है और ये वीडियो तभी प्‍ले हो सकती है जब फुल वीडियो आपके लोकल सिस्‍टम में पूरी तरह से बफर्ड हो जाए.

हलांकि यह सब कुछ अपने आप भी टेस्‍ट कर सकते हैं. क्‍या यह प्रोबलम एन्‍टीवायरस से आ रही है यह जाचने के लिए आप अपने एन्‍टीवायरस प्रोटेक्‍सन को थोडी देर के लिए आफ कर दें. इसके बाद यदि सब कुछ अच्‍छा होता हैतब यह निश्चिޮत है कि यह प्रोबलम एन्‍टीवायरस से ही है.

Now how to overcome If Kaspersky blocking the online video streaming…

अब कैसे काबू पाएं यदि आनलाइन वीडियो को प्‍ले होने से एन्‍टीवायरस अवरोध करता है.

पहले अपने एन्‍टीवायरस को नॉटिफिकेसन एरिया से ओपेन करें, उसके बाद प्रोटेक्‍सन सेक्‍सन में वेव एन्‍टीवायरस को सेलेक्‍ट करें. अब इसे आनलाइन वीडियो एक्‍सेस करने के लिए ठीक ढंग से कनफीगर करने की जरूरत है. इसके लिए कनफीगर को सेलेक्‍ट करें.  और फिर कस्‍टोमाइज पर क्लिक करें. फिर जनरल टैब पर. इसमें युज स्ट्रीमिंग स्‍कैन पर क्लिक करें.  इसके बाद ओके कर दें. अपने ब्राउजर को रिस्‍टार्ट करें. देन यु फील द डिफ्रेन्‍स.  (कुछ कारणों में सिस्‍टम को रिस्‍टार्ट करना पड सकता है.)

इस आर्टिकल को इंगलिश में पढें.

kaspersky youtube problem, video don’t playback, youtube not playing, antivirus, antivirus protection, online video,customize, trick,browser,you tube, restart

 

(Visited 299 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.